ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरागांव में स्मृति वाटिकाएं पौधारोपण से बनेंगी हरी भरी

गांव में स्मृति वाटिकाएं पौधारोपण से बनेंगी हरी भरी

जनपद में साढ़े 21 लाख पौधे लगाने के लिए पौधारोपण अभियान एक जुलाई से शुरू होगा।

गांव में स्मृति वाटिकाएं पौधारोपण से बनेंगी हरी भरी
हिन्दुस्तान टीम,आगराFri, 25 Jun 2021 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में साढ़े 21 लाख पौधे लगाने के लिए पौधारोपण अभियान एक जुलाई से शुरू होगा। हर ग्राम पंचायत में स्मृति वाटिका बनाकर पौधारोपण होगा। स्मृति वाटिका में बरगद, पीपल, नीम व गूलर जैसे पंरपरागत पौधे लगेंगे। अधिकारी, कर्मचारी व अन्य लोग पौधों को गोद लेकर उनका संरक्षण करेंगे। जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में अधिकारियों को क्विक कैप्चर एप की बारीकियां समझाई गईं। जिससे पौधारोपण के दौरान जियो टेगिंग में दिक्कतें न हों।

शुक्रवार को डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि साढ़े 21 लाख पौधों को जनसहभागिता के साथ रोपित किया जाए। अधिकारी व कर्मचारी पौधों को गोद लेकर रोपित करें और उनका संरक्षण भी करें। जिससे पौधा खराब नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कलक्ट्रेट, विकास भवन व नवोदय विद्यलाय के मार्गों पर सागौन के पौधे रोपित किए जाएं। डीएफओ दिवाकर वशिष्ठ ने जानकारी दी कि स्थानीय भूमि व वातावरण के हिसाब से पौधे रोपित किए जाएं तो वह तेजी से बढ़ेंगे। तालाब तथा नहर के किनारों पर जामुन व अर्जुन के पौधे लगाये जा सकते हैं। पौधों के रोपित करने से पहले ध्यान रखें कि उन्हें पॉलीथिन हटाकर ही रोपित करें। प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्मृति वाटिका बनाई जायेगी। नगरीय क्षेत्र में पौधों के संरक्षण के लिये ट्री गार्ड या बाउण्ड्रीवाल हो तो बेहतर है। बैठक में सीडीओ तेज प्रताप मिश्र, एडीएम एके श्रीवास्तव सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें