ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराराष्ट्रपति का नाम नहीं बता पाए बहुत से परीक्षार्थी

राष्ट्रपति का नाम नहीं बता पाए बहुत से परीक्षार्थी

पर्यवेक्षक और सेक्टर मजिस्ट्रेट के बिना बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई। पहले दिन कम स्कूलों में प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन किया...

राष्ट्रपति का नाम नहीं बता पाए बहुत से परीक्षार्थी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराSat, 21 Jan 2023 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

पर्यवेक्षक और सेक्टर मजिस्ट्रेट के बिना बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई। पहले दिन कम स्कूलों में प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की शारीरिक शिक्षा व खेलकूद की लिखित परीक्षा हुई। देश के राष्ट्रपति के नाम ने अधिकतर परीक्षार्थियों को उलझा दिया। प्रयोगात्मक परीक्षा की मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए शासन की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं। पहली बार वीडियो रिकॉर्डिंग होगी, तो सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। पहले दिन कम विद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षा हुई, क्योंकि पर्यवेक्षकों से समय नहीं मिला था। राजकीय इंटर कॉलेज में शारीरिक शिक्षा व खेलकूद विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा हुई। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र दिया गया, जिसके उत्तर लिखने थे। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का पूरा नाम प्रश्न में पूछा गया, जिसमें कई परीक्षार्थी मुश्किल में फंस गए। कई परीक्षार्थियों को प्रधानमंत्री का पूरा नाम नहीं मालूम था। अहमदिया हनीफिया इंटर कॉलेज में भौतिक विज्ञान विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा हुई। पर्यवेक्षक परीक्षा लेने आए, लेकिन सेक्टर मजिस्ट्रेट नहीं पहुंचे। प्रधानाचार्य डॉ.मौ.जमीर ने बताया कि लैब में इंटर के परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा हुई। परीक्षा की सीसीटीवी से रिकॉर्डिंग की गई है। संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा की वीडियो रिकॉर्डिंग हर विद्यालय को सुरक्षित रखनी होगी। जिन विद्यालयों की प्रयोगशाला में कैमरे नहीं लगे हैं, वह दूसरे केंद्र पर परीक्षा कराएं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े