महाराजा अग्रसेन के प्रेरणादायी प्रसंग सुनाए
Agra News - महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी में पांच दिवसीय कथा महोत्सव का दूसरा दिन श्रद्धा और भक्ति से भरा रहा। कथावाचक गौरदास ने महाराजा अग्रसेन के जीवन और उनके आदर्शों का वर्णन किया, जिन्होंने समाज में समानता और...

महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी में चल रहे पांच दिवसीय कथा महोत्सव के अंतर्गत आज दूसरे दिन की कथा में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कथा के शुभारंभ से पहले कथावाचक महाराज का माल्यार्पण महावीर मंगल, वीडी बंसल, विष्णु अग्रवाल, उमेश कंसल ने किया। कथा वाचक गौरदास ने महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र के प्रेरणादायी प्रसंगों को प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन न केवल एक आदर्श राजा थे। बल्कि करुणा, समानता और समाज कल्याण के प्रतीक भी थे। उनके शासनकाल में हरेक नागरिक को सम्मान, सुरक्षा और सुख-सुविधाएं प्राप्त थीं। अग्रसेन जी ने अपनी नीतियों से समाज में सहयोग और समरसता की मिसाल कायम की।
जब महाराजा अग्रसेन ने विवाह किया तो उन्होंने अपनी पहली पत्नी माधवी से विवाह के पश्चात समाज में समानता के भाव को और प्रगाढ़ किया। उनकी दूसरी पत्नी सुगंधी ने भी उनके आदर्शों को अपनाते हुए समाज सेवा के कार्यों में योगदान दिया। कथा में घनश्यामदास अग्रवाल, सरजू बंसल, विनोद गोयल, बीना गोयल, बृज मोहन अग्रवाल, प्रेमचंद अग्रवाल, उत्तम चंद अग्रवाल, ओपी बंसल, सुमन बंसल, महेश चंद गोयल, सुमन बंसल, डॉ.एससी अग्रवाल, राजीव सिंघल, डॉ अम्ब्रीश आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




