ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरालखनऊ, कानपुर, प्रयागराज की टीमें फाइनल में पहुंचीं

लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज की टीमें फाइनल में पहुंचीं

सेंट पीटर्स कॉलेज में चल रही सीआईएससीई रीजनल बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले खेले...

लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज की टीमें फाइनल में पहुंचीं
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराThu, 25 Aug 2022 12:50 AM
ऐप पर पढ़ें

सेंट पीटर्स कॉलेज में चल रही सीआईएससीई रीजनल बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए। अंडर-14 में पहले मैच में आगरा ने कानपुर साउथ को 3-2 से हराया। विजेता टीम के लिए युवराज सिंह ने 2, आयुष यादव ने 1 गोल किया। दूसरे मैच में कानपुर नॉर्थ ने मेरठ को 3-1 से, तीसरे मैच में बरेली ने कड़े संघर्ष में गोरखपुर को 1-0 से, चौथे मैच में लखनऊ ए ने कानपुर साउथ को 1-0 से हराया।

अंडर-17 में पहले मैच में लखनऊ ए और प्रयागराज के बीच मैच 1-1 गोल से बराबरी पर रहा। दूसरे मैच में उत्तराखंड ने गाजियाबाद को कड़े संघर्ष में 1-0 से, तीसरे मैच में लखनऊ बी ने बरेली को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से, चौथे मैच में गोरखपुर ने मेरठ को 8-7 से, पांचवे मैच में उत्तराखंड ने आगरा को 1-0 से हराया। अंडर-19 में पहले मैच में कानपुर नॉर्थ ने मेरठ को 2-0 से, दूसरे मैच में कानपुर साउथ ने झांसी को 5-1 से, तीसरे मैच में गाजियाबाद ने बरेली को 1-0 से, चौथे मैच में प्रयागराज ने मेरठ को 6-0 से हराया।

शाम को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले

अंडर-14 के पहले सेमीफाइनल में लखनऊ बी ने बरेली को 7-6 से, दूसरे सेमीफाइनल में प्रयागराज ने आगरा को 8-7 से हरा फाइनल में प्रवेश किया। अंडर-17 के पहले सेमीफाइनल में लखनऊ बी ने उत्तराखंड को 7-6 से और दूसरे सेमीफाइनल में मेरठ ने ल खनऊ ए को 8-7 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर-19 के पहले सेमीफाइनल में कानपुर नॉर्थ ने लखनऊ ए को 7-6 से और दूसरे सेमीफाइनल में लखनऊ बी ने उत्तराखंड को 8-7 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले गुरुवार को खेले जाएंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें