Local Roadways Bus Services Demand Rises in Kasganj District कस्बों को रोडवेज की लोकल सेवा का प्लान नहीं, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsLocal Roadways Bus Services Demand Rises in Kasganj District

कस्बों को रोडवेज की लोकल सेवा का प्लान नहीं

Agra News - कासगंज जिले में स्थानीय रोडवेज बस सेवाओं की मांग बढ़ रही है। यात्रियों को कासगंज और सोरों के अलावा अन्य कस्बों के लिए नियमित बस सेवाएं चाहिए। विधायक हरिओम वर्मा ने अमांपुर में बस स्टेशन बनाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 30 Dec 2024 11:20 PM
share Share
Follow Us on
कस्बों को रोडवेज की लोकल सेवा का प्लान नहीं

इसे कम यात्री मिलने का कारण समझें या प्राइवेट डग्गामार वाहनों की व्यवस्था हाजिर रहना हो। जिले के कई नगरीय क्षेत्र में कासगंज बस स्टैंड से लगातार रोडवेज का आना-जाना नहीं है। यही कारण है कि कासगंज और सोरों के अलावा जिले के कस्बा में बस स्टैंड नहीं है। कुछ गाड़ियां चलाकर यात्रियों को सुविधा दी जा रही है जबकि दिल्ली रूट पर सबसे ज्यादा यात्री कस्बों और ग्रामीण क्षेत्र से जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए रोडवेज 10 वसों को संचालन कर रखा है। जिले में पटियाली, सोरों, सहावर, गंजडुंडवारा, दरियाबगंज और कस्बों के लिए कासगंज से रेल सेवाएं उपलब्ध हैं। जबकि कासगंज से अमांपुर, मोहनपुर, सिढ़पुरा के लिए ट्रेन की सेवा उपलब्ध नहीं है। इस क्षेत्र में यात्रियों को निजी वाहनों और टेपों आदि डग्गामार वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है। इन कस्बों के लोगों को लगातार लोकल रोडवेज बस सेवाओं की जरूरत दिखती है। इन कस्बों के लोगों का कहना है कि, राज्य सड़क परिवहन निगम को कस्बा को जोड़ते हुए लोकल बसों का एक रूट प्लान बनाना चाहिए जिससे दिन और रात में बस सेवाएं उपलब्ध हों।

अमांपुर में बस स्टेशन के प्रस्ताव पर प्रयास तेज

जिले के अमांपुर कस्बा क्षेत्र को रोडवेज बस की नियमित सेवा उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा प्रयास रहते हैं। उन्होंने अमांपुर में बस स्टेशन बनाने के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव पर कासगंज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने जमीन की व्यवस्था करने के लिए तहसील सहावर के अधिकारियों से संपर्क किया। विधायक वर्मा ने भी तहसील के अधिकारियों को भूमि चिन्हित करके रोडवेज को जानकारी देने के लिए कहा। जिस पर करीब 6000 वर्ग मीटर जमीन तलाश करने के लिए तहसील की टीम लगी हुई है। रोडवेज सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया जमीन के संबंध में उनका तहसीलदार सहावर से संपर्क हुआ है। जल्द ही इस संबंध में प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

दिल्ली रूट पर ग्रामीण क्षेत्र से 10 बसें

रोडवेज सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र और कस्बों को जोड़ते हुए दिल्ली के लिए बस सेवाएं चलाई गई हैं। उनका कहना है कि सबसे ज्यादा यात्री दिल्ली रूट पर निकलते हैंं, इनके लिए 10 बजे अलग-अलग कस्बों से संचालित की गई है।

जिले के कई कस्बों के लिए लोकल रोडवेज बस सेवा उपलब्ध कराने के लिए कुछ दिक्कत है आती हैं, जिसमें आमतौर पर देखा गया है कि कस्बों से एक तरफ से तो यात्री जाते हैं लेकिन वापसी में यात्री अलग-अलग वाहनों से जाते रहते हैं जिससे रोडवेज बसें पर्याप्त यात्री ना होने के कारण चलाने में दिक्कत होती है अमापुर में बस स्टैंड के प्रयास किए जा रहे हैं बस स्टैंड बनने से बसों के संचालन में सुविधा हो सकती है। ओम प्रकाश, एआरएम रोडवेज कासगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।