ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरालाइसेंस निरस्त, बुलेरो ड्राइवर अब नहीं चला सकेगा गाड़ी

लाइसेंस निरस्त, बुलेरो ड्राइवर अब नहीं चला सकेगा गाड़ी

कासगंज पटियाली में हुई बोलेरो-ऑटो रिक्शा भिड़ंत में हुई नौ लोगों की मौत के बाद बोलेरो चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। वह अब कभी भी...

लाइसेंस निरस्त, बुलेरो ड्राइवर अब नहीं चला सकेगा गाड़ी
हिन्दुस्तान टीम,आगराThu, 19 May 2022 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कासगंज पटियाली में हुई बोलेरो-ऑटो रिक्शा भिड़ंत में हुई नौ लोगों की मौत के बाद बोलेरो चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। वह अब कभी भी पुन: लाइसेंस नहीं बनवा सकेगा और ना ही कोई वाहन चालक चला सकेगा। जांच में बोलेरो चालक की गलती सामने आई है। एआरटीओ की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है। सड़क सुरक्षा समिति हादसा स्थल गांव अशोकपुर पर गति अवरोधक व गति सीमा निर्धारण के बोर्ड लगवाएगी।

एआरटीओ राजेश राजपूत ने कहा कि बदायूं-मैनपुरी हाईवे पर हुई बोलेरो-ऑटो रिक्शा भिड़ंत की जांच में बोलेरो चालक की गलती पाई गई है। जिसके बाद चालक का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हुई थी।

:

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें