ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराकासगंज में कृषि कानून के विरोध में सरकार पर बरसे भाकियू नेता

कासगंज में कृषि कानून के विरोध में सरकार पर बरसे भाकियू नेता

भारतीय किसान यूनियन भानु की पंचायत में भाकियू नेताओं ने कृषि कानूनों का विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर तंज...

कासगंज में कृषि कानून के विरोध में सरकार पर बरसे भाकियू नेता
हिन्दुस्तान टीम,आगराTue, 29 Sep 2020 09:44 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय किसान यूनियन भानु की पंचायत में भाकियू नेताओं ने कृषि कानूनों का विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर तंज कसे। कानून पास कर उद्योगपतियों, कपंनियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया और कानूनों को रद्द करने के साथ ही भाकियू की किसान आयोग के गठन, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग की गई।किसान पंचायत सोरों क्षेत्र के गंगागढ़ गांव में हुई। मुख्य अतिथि भाकियू भानु के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप पांडेय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने आज तक किसानों की आय दोगुनी, सम्पूर्ण कर्ज माफी के कोई प्रयास नहीं किए। इसके विपरीत कृषि कानूनों को पास कर उद्योगपतियों और कंपनियों के हित में लाभ पहुंचाने के लिए किसानों मजदूरों को गिरबी रखने का प्रयास किया है। भाकियू इन कृषि कानूनों का विरोध करती है। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष आशीष पांडेय, संचालक मंडल अध्यक्ष श्यामवीर सिंह भी किसान पंचायत को संबोधित कर कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की। इस दौरान हरवीर सिंह, राजकुमार सिंह, गिर्राज सिंह, हरिप्रताप, धनीराम, प्रवीन शर्मा, लालाराम, संदीप, रवि, अकील, मुशीर, राशिद, तौफ़ीक़, शैलेन्द्र पाल, मेघसिंह, राधेलाल, धर्मवीर, आदित्य प्रधान, अटल कुमार मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें