Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsLawyers Protest Against Corruption in Sadder Tehsil Strike Continues

तहसील में निजी कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप, विरोध में कार्यबहिष्कार

Agra News - सदर तहसील में बार एसोसिएशन की बैठक में अधिवक्ताओं ने अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर आक्रोश व्यक्त किया। निर्णय लिया गया कि जब तक एडीएम की जांच रिपोर्ट नहीं दी जाएगी, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 27 Aug 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
तहसील में निजी कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप,  विरोध में कार्यबहिष्कार

बार एसोसिएशन की बैठक बुधवार को सदर तहसील सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अधिवक्ताओं ने सदर तहसील के अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर आक्रोश जताया। निर्णय लिया गया कि जब तक जांच अधिकारी एडीएम की जांच रिपोर्ट से अधिवक्ताओं को अवगत नहीं कराया जाएगा तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। अधिवक्ताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। सदर तहसील के अधिवक्ता बीती 12 अगस्त से कार्य बहिष्कार पर हैं। इससे सदर तहसील के न्यायालयों में न्यायिक नहीं हो पा रहे हैं। कार्य बहिष्कार के चलते वादकारियों न्याय मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बैठक में बार एसोसिएशन की महामंत्री महीपाल ने कहा कि सर्व सम्मत्ति से निर्णय लिया गया कि जांच अधिकारी एडीएम की जांच आख्या से अवगत कराया जाए। अधिवक्ताओं ने जांच अधिकारी से उपेक्षा जताई कि वे बार एसोसिएशन को अवगत कराएं कि उन्होने तहसीलदार व नायब तहसीलदार व सुमित यादव के खिलाफ किन किन बिंदुओं पर जांच की है तथा जो प्राइवेट कर्मचारी के रुप में बैठते हैं। उनके माध्यम से भ्रष्टाचार किया जा रहा है। शिकायत के बाद इस पर प्रशासन ने क्या कार्रवाई। इन सभी बिदुओं से अधिवक्ताओं को अवगत कराया जाए। बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता गिरजाशंकर दुबे ने की है। अधिवक्ता प्रेमवीर सिंह, सुदेश शर्मा, जयशंकर दुबे, विनोद, अवधेश, जय कुमार सक्सेना, रामगोपाल सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।