Lawyer Attacked in Attempted Murder Case Four Charged with Dalit Atrocities हत्या प्रयास, दलित उत्पीड़न के आरोप में दंपत्ति समेत चार पर मुकदमा, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsLawyer Attacked in Attempted Murder Case Four Charged with Dalit Atrocities

हत्या प्रयास, दलित उत्पीड़न के आरोप में दंपत्ति समेत चार पर मुकदमा

Agra News - एक अधिवक्ता पर जानलेवा हमला हुआ है। मनीष कुमार दिवाकर ने अदालत में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पिता को जातिसूचक शब्दों का सामना करना पड़ा और विरोध करने पर उन पर हमला किया गया। इस घटना में चार लोगों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 12 Sep 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
हत्या प्रयास, दलित उत्पीड़न के आरोप में दंपत्ति समेत चार पर मुकदमा

अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, दलित उत्पीड़न समेत अन्य आरोप में दंपत्ति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी ऐक्ट ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश थानाध्यक्ष न्यू आगरा को दिए। वादी मनीष कुमार दिवाकर निवासी सूर्य लोक कॉलोनी खंदारी ने अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि उसके पिता रामदत्त दिवाकर वरिष्ठ अधिवक्ता का एक जुलाई 25 की सुबह नाली के पानी की निकासी को पड़ोसी से कहासुनी होने पर कॉलोनी के लोगों ने मध्यस्थता कर मामला शांत करा दिया था। यह भी आरोप है कि चार जुलाई की रात्रि उसके पिता खाना खाकर सड़क पर टहल रहे थे।

उसी दौरान आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज कर जातिसूचक शब्द कहे। विरोध पर मारपीट कर जान से मारने की नीयत से उन्हें सड़क पर पटक दिया। सिर के बल गिरने से वादी के पिता को ब्रेन हेमरेज हो गया। शोर सुनकर बचाने आए उसके भाई आदि के साथ भी मारपीट की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।