लक्ष्य साधकर खुलेंगी मेडिकल, इंजीनियरिंग की राह
Agra News - -निमित्त मात्र सोसाइटी की ओर से किया जाएगा लक्ष्य-30 परीक्षा का आयोजन -लक्ष्य-30 परीक्षा

-निमित्त मात्र सोसाइटी की ओर से किया जाएगा लक्ष्य-30 परीक्षा का आयोजन -लक्ष्य-30 परीक्षा के लिए किया गया कार्यक्रम जारी, पोस्टर किया गया जारी
आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
निमित्त मात्र सोसाइटी की ओर से आयोजित होने वाली लक्ष्य-30 परीक्षा का ऐलान किया गया। गुरुवार को परीक्षा की घोषणा के साथ ही माधव कुंज, शाहगंज में लक्ष्य 30 परीक्षा का पोस्टर विमोचन किया गया। परीक्षा का आयोजन 30 मार्च को 16 शहरों में 48 परीक्षा केन्द्रों पर होगा।
पोस्टर विमोचन शिक्षाविद् प्रो. एससी अग्रवाल, डिप्टी सीएमओ डॉ. मुकेश चौधरी, अनुराग मित्तल, वरिष्ठ अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने किया। प्रो.अग्रवाल ने बताया कि मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निमित्त मात्र सोसायटी द्वारा लक्ष्य 30 परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा लगातार 16 वर्षों से आयोजित हो रही है। इस परीक्षा के माध्यम से 30 मेधावी छात्रों का चयन किया जाएगा। इस छात्रों को निःशुल्क कोचिंग, अध्ययन सामग्री एवं मार्गदर्शन, लैपटॉप, ई-लर्निंग टैबलेट, स्मार्ट वॉच और मेडल प्रदान किए जाएंगे। परीक्षा आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, हाथरस, इटावा, झांसी, लखनऊ, मैनपुरी, फिरोजाबाद, मेरठ, बरेली, मथुरा, कासगंज सहित कुल 16 प्रमुख शहरों में आयोजित की जाएगी। मीडिया प्रभारी श्रुति त्रिपाठी के अनुसार विद्यार्थी लक्ष्य 30 परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।