Kush wrestling tournament begins at Prabhu Park in Kushinagar शहर के प्रभुपार्क में दो दिवसीय कुश्ती दंगल शुरू, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsKush wrestling tournament begins at Prabhu Park in Kushinagar

शहर के प्रभुपार्क में दो दिवसीय कुश्ती दंगल शुरू

Agra News - जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में प्रभुपार्क में दो दिवसीय कुश्ती दंगल शुरू हुआ। यह दंगल सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व छात्रों द्वारा गुरु बाबू लाल पहलवान की स्मृति में आयोजित किया गया है। पहले दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 29 Dec 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on
शहर के प्रभुपार्क में दो दिवसीय कुश्ती दंगल शुरू

जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में रविवार को शहर के प्रभुपार्क में दो दिवसीय कुश्ती दंगल शुरू हुआ है। कुश्ती दंगल सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व छात्र अपने गुरु बाबू लाल पहलवान की स्मृति में करा रहे हैं। गत वर्षों की भांति प्रभुपार्क के अखाड़े में रविवार को पहले दिन विभिन्न कुश्ती हुईं। शुभारंभ की औपचारिकताएं मुख्य अतिथि देव प्रकाश लोधी उर्फ देवू भैया, कबीर सिंह चौहान ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर पूरी कीं। इसेक बाद आसपास के जनपदों से आए पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेंच दिखाकर एक-दूसरे को पटखनी देने का प्रयास किया। इस दौरान कमेटी सदस्य ब्रजेश पहलवान, संदीप राघव, अश्वनी कुमार लोधी, पुष्पेंद्र राजपूत, जितेंद्र यादव, सुशील यादव, विक्की निर्भय, कौशल किशोर कुशवाह, जीतू, आदित्य गौतम, रेफरी मुवीन पहलवान, मम्मा पहलवान, चंद्रवीर मौजूद रहे। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी योगेश द्विवेदी ने बताया कि सोमवार को भी कुश्ती दंगल जारी रहेगा। विजयी पहलवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।