ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरालंका दहन के बाद हुआ कुंभकरण का वध

लंका दहन के बाद हुआ कुंभकरण का वध

गढ़वाल भ्रातृ सम्मेलन की सात दिवसीय रामलीला में रविवार को लंका दहन के बाद कुंभकरण वध की लीला...

लंका दहन के बाद हुआ कुंभकरण का वध
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराSun, 22 Oct 2023 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

गढ़वाल भ्रातृ सम्मेलन की सात दिवसीय रामलीला में रविवार को लंका दहन के बाद कुंभकरण वध की लीला हुई। इससे पहले मुख्य अतिथि कुशाल सिंह बिष्ट ने दीप जलाकर लीला का शुभारंभ किया। संगठन सचिव हेमंत रावत ने बताया कि कल लीला के अष्टम दिवस मैं रावण वध की लीला को दर्शाया जाएगा। इस अवसर पर राहुल देवरानी, चंद्र मोहन रावत, रिदम रावत, आर्यन यादव, रचित द्विवेदी, सक्षम रावत, कार्तिक पांडे, अभिनव, रुद्र, निखिल द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें