ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरा73 दिन में केमिकल साइंस की ज्ञान राशि हो जाती है दोगुनी

73 दिन में केमिकल साइंस की ज्ञान राशि हो जाती है दोगुनी

सेंट जोंस कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग की ओर से वेबिनार का आयोजन किया गया। एमएचआरडी के नेशनल रिसोर्स सेंटर के साथ मिलकर दो दिवसीय ऑनलाइन वेबिनार में विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।...

73 दिन में केमिकल साइंस की ज्ञान राशि हो जाती है दोगुनी
हिन्दुस्तान टीम,आगराTue, 28 Jul 2020 08:24 PM
ऐप पर पढ़ें

सेंट जोंस कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग की ओर से वेबिनार का आयोजन किया गया। एमएचआरडी के नेशनल रिसोर्स सेंटर के साथ मिलकर दो दिवसीय ऑनलाइन वेबिनार में विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। विशेषज्ञों ने केमिस्ट्री के शिक्षकों को नये शिक्षण और बदले हुए केमिकल साइंस शिक्षण का ज्ञान दिया।

वेबिनार का आयोजन ‘एम्पावरिंग केमिस्ट्री टीचर्स फॉर ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी चैलेंज इन हायर एजुकेशन विषय पर किया गया। उद्घाटन पीडीएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एके बख्शी, प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह और नेशनल रिसोर्स सेंटर फॉर केमिस्ट्री के संयोजक डॉ. विमल ने किया। वेबिनार में प्रो. बक्शी ने कहा कि विश्व में रसायनों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण केमिस्ट्री में ज्ञान का बहुत तेजी से विस्तार हो रहा है|

मात्र 73 दिन में केमिकल साइंस की ज्ञान राशि दोगुनी हो जाती है| ऐसे में शिक्षकों के लिए अत्यंत आवश्यक है कि वह निरंतर ज्ञानार्जन में लगे रहें, विषय का अच्छा ज्ञान रखें और उनके संप्रेषण में सिद्धांतों की स्पष्टता हो, तभी एक शिक्षक के रूप में वह विकसित हो सकते हैं| संचालन रसायन विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. सुजन वर्गीज ने किया। वेबिनार में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 120 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं|

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें