जीजा के अपहरण में जेल गया साला
Agra News - खंदौली के गांव खेड़िया में जीजा हरदेव सिंह के अपहरण के मामले में पुलिस ने साले राजपाल को जेल भेज दिया है। हरदेव की पत्नी लक्ष्मी को पीटने के बाद राजपाल ने उसे बंधक बना लिया था। पुलिस ने हरदेव को मुक्त...

खंदौली के गांव खेड़िया से जीजा के अपहरण के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने साले राजपाल को जेल भेज दिया। एक अन्य साले का शांतिभंग में चालान किया गया। एसीपी कोर्ट से उसे भी जेल भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित हरदेव सिंह की तरफ से अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। गांव खेड़िया निवासी हरदेव सिंह ने बुधवार को अपनी पत्नी लक्ष्मी को बेरहमी से पीटा था। पुलिस ने पत्नी का मेडिकल कराया था। वह अस्पताल में भर्ती हो गई थी। गुरुवार को सादाबाद से साला राजपाल, धर्मपाल अपने साथियों के साथ आया था। बेटे ने फोन करके मामा को बुलाया था।
बहन की पिटाई से क्षुब्ध राजपाल ने जीजा को बंधक बना लिया था। मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके हाथ-पैर बांध दिए थे। कार की डिग्गी में डालकर उसे साथ ले गया था। ग्रामीण कार के पीछे दौड़े थे। पड़ाव चौराहे के पास कार को रोका था। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। पुलिस ने हरदेव सिंह को मुक्त कराया था। तीन आरोपित मौके से भाग गए थे। राजपाल और धर्मपाल को पुलिस ने पकड़ लिया था। इंस्पेक्टर खंदौली हंसराज भदौरिया ने बताया कि हरदेव सिंह ने तहरीर दी थी। अपहरण का मुकदमा लिखा गया। राजपाल को अपहरण की धारा में जेल भेजा गया। दूसरे साले का शांतिभंग में चालान किया गया। हरदेव का बेटा भी इस मामले में शामिल था। वह नाबालिग है इसलिए उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




