Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsKheragarh Assembly Cricket Mahakumbh Aayela Strikers and Cheet Rifles Secure Victories

अयेला स्ट्राइकर्स और चीत राइफल्स ने जीता मैच

Agra News - खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ के चौथे दिन, अयेला स्ट्राइकर्स ने सिंगायच किंग्स को 6 विकेट से हराया। भानु को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरे मैच में, चीत राइफल्स ने इरादतनगर रेंजर्स को 52 रन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 28 Dec 2024 10:58 PM
share Share
Follow Us on

खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ के चौथे दिन शनिवार को पहला मैच अयेला स्ट्राइकर्स और सिंगायच किंग्स के मध्य हुआ। अयेला स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। 15 - 15 ओवरों के पहले मैच में सिंगायच किंग्स ने विपक्षी टीम को 96 रन का लक्ष्य दिया। विपक्षी टीम अयेला स्ट्राइकर्स ने लक्ष्य पूरा कर 6 विकेट से जीत दर्ज की। अयेला स्ट्राइकर्स के भानु मैन ऑफ द मैच रहे। वहीं दूसरा मैच चीत राइफल्स और इरादतनगर रेंजर्स के मध्य हुआ जिसमें इरादतनगर रेंजर्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। चीत राइफल्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए और वहीं इरादतनगर रेंजर्स 75 रन पर ऑल आउट हो गई और इस कड़े मुकाबले के बीच चीत राइफल्स ने 52 रन और 2 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच चीत राइफल्स के बोबी रहे। विजेता टीमों और मैन ऑफ द मैच को आयोजक चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू द्वारा पुरस्कृत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें