Notification Icon

कासगंज बवाल: माहौल बिगाड़ने की हुई थी कोशिश

कासगंज शहर में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए उपद्रव के दौरान और भी माहौल बिगाड़ने की कोशिशें की गई। मोहल्ला खेड़िया में एक धार्मिक स्थल में ऊपरी हिस्से में आग लगा दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर तत्काल हालात...

हिन्दुस्तान टीम आगराFri, 26 Jan 2018 03:13 PM
share Share

कासगंज शहर में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए उपद्रव के दौरान और भी माहौल बिगाड़ने की कोशिशें की गई। मोहल्ला खेड़िया में एक धार्मिक स्थल में ऊपरी हिस्से में आग लगा दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर तत्काल हालात पर काबू पा लिया गया। आग को बुझवा दिया गया।

दोपहर के बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के मोहल्ला खेड़िया वाली में धार्मिक स्थल में आग लगा दी। इस सूचना पर फौरन कार्यवाही करते हुए पुलिस फोर्स खेडिया मोहल्ले में पहुंच गई। पुलिस ने ऊपरी हिस्से में लगी आग पर लोगों की मदद से पानी डलवाया और आग पर काबू पा लिया। इस दौरान एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी और कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ इलाके में भ्रमण कर लोगों से शांति बनाए रखने के लिए अपील करते रहे। लोगों ने आग लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।

पुलिस धरपकड़ अभियान जारी

कासगंज शहर में उपद्रव के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस माहौल खराब करने वालों के खिलाफ धरपकड़ कर कोतवाली में बंद करने का अभियान भी चला रही है। कई लोगों को पकड़ कर बंद किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें