कासगंज बवाल: 50 गाड़ियों में तोड़फोड़, आग से फैली दहशत  

कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए उपद्रव में सबसे ज्यादा नुकसान छोटे बड़े करीब 50 वाहनों का हुआ है। बवाल से कुछ ही देर पहले बिलराम गेट से होकर निकल रहे एक ट्रक के साथ जमकर तोड़फोड़ कर दी गई। इसके...

कासगंज बवाल: 50 गाड़ियों में तोड़फोड़, आग से फैली दहशत  
हिन्दुस्तान टीम आगराFri, 26 Jan 2018 09:54 AM
हमें फॉलो करें

कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए उपद्रव में सबसे ज्यादा नुकसान छोटे बड़े करीब 50 वाहनों का हुआ है। बवाल से कुछ ही देर पहले बिलराम गेट से होकर निकल रहे एक ट्रक के साथ जमकर तोड़फोड़ कर दी गई। इसके बाद रोड पर चल रही एक स्कार्पियो पर पथराव हुआ। उसके सीसे तोड़ डाले गये। स्कार्पियो सवार गाड़ी छोड़ कर जान बचाकर मौके से भागे। उपद्रवियों ने ई रिक्शा पलट कर तोड़ दिया। सामने चल रहे ट्रैक्टर और मैजिक टेम्पो पर पथराव हुआ। यही नहीं बाइकों से यात्रा निकाल रहे तीन दर्जन युवक भी अपनी बाइकें छोड़ कर भाग निकले। जो कि रास्ते में पड़ी रही। बाइकों को भी नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने सभी वाहनों को सूचीबद्ध करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। उधर उपद्रव करने वालों ने बिलराम गेट से बस स्टेशन के बीच पेट्रोल पंप के पास कबाड़े को उठाकर बीच सड़क पर डाल दिया और आग लगा दी। जिसे पुलिस कर्मियों ने दमकल बुलाकर बुझाकर माहौल को काबू में लिया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें