Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराKailash temple reverberated with the chanting of Bam Bam Bhole

बम,बम, भोले के घोष से गूंज उठा कैलाश मंदिर

आगरा सावन के तीसरे सोमवार को कैलाश महादेव मंदिर बोल बम-बोल बम और हर-हर महादेव के घोष से गूंज उठा। देर रात आरती के बाद मंदिर के पट खुलते ही कांवड़...

बम,बम, भोले के घोष से गूंज उठा कैलाश मंदिर
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 5 Aug 2024 07:05 AM
share Share

आगरा सावन के तीसरे सोमवार को कैलाश महादेव मंदिर बोल बम-बोल बम और हर-हर महादेव के घोष से गूंज उठा। देर रात आरती के बाद मंदिर के पट खुलते ही कांवड़ चढ़ाने और अभिषेक को श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। भक्तों ने गंगाजल, दूध, दही, शहद, घी से महादेव का अभिषेक किया। शिव को प्रिय बेल पत्र और धतूरे चढ़ाए गए। देर रात तक दर्शनों को श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुंचते रहे। मेले में भी सुबह से देर रात तक लोग झूलों व पकवानों का लुत्फ लेते रहे।

सावन के तीसरे सोमवार को कैलाश महादेव मंदिर पर मेला लगता है। यहां एक ही जलहरी में दो शिवलिंग स्थापित हैं। इनकी स्थापना महर्षि परशुराम और उनके पिता ऋषि जमदग्नि द्वारा की गई थी। मंदिर में रविवार रात दो बजे भगवान शिव का श्रृंगार किया गया। इसके बाद मंगला आरती हुई। रात तीन बजे मंदिर के पट कांवड़ियों के लिए खोल दिए गए। पट खुलते ही कांवड़ चढ़ना शुरू हो गया। सुबह चार बजे से मंदिर में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। उन्होंने भगवान शिव का दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक किया। मंदिर में कांवड़ियों और अन्य श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश की अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। दिन भर यही सिलसिला चलता रहा। कैलाश मंदिर मोड़ से लेकर मंदिर परिसर तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लोगों का हजूम और सिर ही सिर नजर आए। रात 11 बजे कैलाश मंदिर में रुद्राभिषेक किया जाएगा। अभिषेक के बाद आरती होगी। रात 12 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे ।

शहर के अन्य शिवालायों पर रही सुबह से भक्तों की भीड़

शहर के अन्य शिवालयों पर भी सुवह से भीड़ रही। भक्तों ने जलाभिषेक किया। इसके साथ ही रुद्राभिषेक भी किये। मन:कामेश्वर मंदिर, रावली, पृथ्वीनाथ और राजेश्वर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें