
कैलाश महादेव मेले की तैयारियों में जुटा नगर निगम
संक्षेप: Agra News - नगर निगम ने कैलाश मेले की तैयारियां शुरू की हैं। मेला क्षेत्र को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए सफाई और प्रकाश व्यवस्था की जा रही है। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को मेला आयोजित होगा। नगर निगम ने सिंगल यूज...
नगर निगम ने कैलाश मेले की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेला क्षेत्र में सफाई, प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ मेले को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए करसत की जा रही है। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को प्राचीन कैलाश महादेव मंदिर का मेला आयोजित किया जाएगा। सिकंदरा से लेकर कैलाश गांव तक तमाम भंडारों का आयोजन किया जाएगा। मेला क्षेत्र में स्वच्छता और पर्यावरण की रक्षा के उद्देश्य से नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे पॉलीथिन और प्लास्टिक गिलास के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। नगर निगम की टीमें इन मंदिर क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाकर दुकानदारों, भंडारा आयोजकों और श्रद्धालुओं को जागरूक कर रही हैं।

मंदिर मार्गों पर जगह-जगह बैनर और सूचना बोर्ड लगाकर संदेश दिया गया है कि जो भी व्यक्ति या संस्था प्लास्टिक का उपयोग करेगा, उसके विरुद्ध जुर्माना और सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा सावन मेले में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। हमारा प्रयास है कि उन्हें स्वच्छ, प्लास्टिक-मुक्त और सुरक्षित वातावरण मिले। मंदिर क्षेत्रों की गरिमा बनाए रखने के लिए प्लास्टिक पर पूर्ण रोक जरूरी है। नगर निगम की टीम नियमित निरीक्षण कर रही हैं। कई जगहों पर कपड़े के थैलों, दोने-पत्तल और कागज के गिलास को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शन भी किए गए हैं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




