JEE फॉर्म पर सख्ती: सर्टिफिकेट में गड़बड़ी तो नहीं भर पाएंगे JEE फॉर्म!
Agra News - देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में जेईई मेन 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। एनटीए ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अपने सर्टिफिकेट की जांच करें बिना फार्म न भरें।

देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई मेन 2026 की आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने छात्रों के लिए ज़रूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एनटीए ने स्पष्ट किया है कि सर्टिफिकेट में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर छात्रों का आवेदन निरस्त हो सकता है।
एनटीए की ओर से कहा है कि आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए दस्तावेजों को ठीक करना जरूरी है। आधार कार्ड में नाम, नई फोटो, पता और पिता का नाम सही होना चाहिए। जन्मतिथि आधार और 10वीं के सर्टिफिकेट में एक समान होनी चाहिए। वहीं दिव्यांग छात्रों के लिए यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड वैध और अपडेटेड होना जरूरी है। हॉरिजन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर जय वर्मा के अनुसार एनटीए की ओर से कहा गया है कि ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और ओबीसी-एनसीएल वाले अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र भी नया और मान्य होना चाहिए।
अगर दस्तावेज सही नहीं होंगे, तो आवेदन में परेशानी होगी। साथ ही आवेदन निरस्त हो सकता है। एक्स्पर्ट्स के अनुसार, पिछले वर्षों में दस्तावेज़ों की गड़बड़ी के कारण कई छात्रों को आई दिक्कतों को देखते हुए यह सलाह जारी की गई है। एनटीए ने साफ़ कर दिया है कि दस्तावेज सही न होने पर आवेदन में बड़ी परेशानी होगी और फॉर्म निरस्त भी हो सकता है। बता दें कि जेईई मेन 2026 का आयोजन दो चरणों—जनवरी 2026 और अप्रैल 2026—में किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




