डीएम ने गुरुवार को सुबह संयुक्त जिला कोविड चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। परिसर की साफ सफाई, मरीजों के समुचित उपचार, खानपान, शुद्ध पेयजल आदि व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक पूछताछ की।
डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से समस्त वार्डों की व्यवस्थाओं को परखा। फोन से चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सभी मरीज व्यवस्थाओं से संतुष्ट मिले। उन्होंने होम आइसोलेट मरीजों से भी बातचीत करते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और समय पर दवाएं लेते रहने के लिए सचेत किया। डीएम ने कहा कि कोविड मरीजों के स्वास्थ्य पर पैनी नजर रखी जाए। मरीजों के उपचार और खानपान व्यवस्था को प्रतिदिन चेक किया जाए। जनपद में कोरोना टेस्टिंग और कोविड-19 से संबंधित कार्यों के पोर्टल पर फीडिंग कार्य त्वरित गति से कराया जाए।