Induction Program at Agra College s Faculty of Engineering and Technology व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता निखारने का केन्द्र हैं कॉलेज, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsInduction Program at Agra College s Faculty of Engineering and Technology

व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता निखारने का केन्द्र हैं कॉलेज

Agra News - आगरा कॉलेज के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में मंगलवार को इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को संस्थान की शैक्षणिक परंपराओं से अवगत कराया गया और उन्हें जीवन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 12 Aug 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता निखारने का केन्द्र हैं कॉलेज

-आगरा कॉलेज के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में किया गया इंडक्शन का आयोजन आगरा। फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी(एफईटी) आगरा कॉलेज में मंगलवार को इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से जहां छात्रों को न केवल संस्थान की शैक्षणिक परंपराओं और संसाधनों से अवगत कराया गया। वहीं उन्हें जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सीके गौतम, मुख्य अतिथि ब्रज रसायनम के उमेश गुप्ता ने किया। डॉ. सीके गौतम ने कहा कि यह संस्थान केवल डिग्री प्राप्त करने का स्थान नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व क्षमता को निखारने का केन्द्र है।

उमेश गुप्ता ने विद्यार्थियों को जीवन में तकनीकी और नैतिक मूल्यों के संतुलन का महत्व समझाया और उन्हें प्रोत्साहित किया कि वह कठिन परिस्थितियों में भी हार न मानें। उमेश गुप्ता ने कहा कि जीवन में लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए, और उसे पाने के लिए कठिन परिश्रम, अनुशासन एवं सकारात्मक सोच अनिवार्य है। इस मौके पर समन्वय समिति के संयोजक डॉ. भूपेंद्र चिकारा, संचालन समिति के संयोजक डॉ. यादवेंद्र शर्मा, संयोजक डॉ. अनुराग शर्मा, सह संयोजक डॉ. अनुज कुमार पराशर, इंजी. राहुल जैन, डॉ. आरके शर्मा, इंजी. उद्धव द्विवेदी, डॉ. गुंजन अग्रवाल, डॉ. दीपक पाठक, डॉ. धीरेंद्र अग्रवाल, डॉ. धीरेंद्र सिंह, डॉ. तनवीर कमर, इंजी. अर्चित पाठक, इंजी. राहुल अंशुमाली, इंजी. हर्षित उपाध्याय, इंजी. राजपाल सिंह, डॉ. वीके जैन उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।