फार्मर रजिस्ट्री को लेकर सक्रिय होंगे राशन डीलर
Agra News - फतेहाबाद के उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने राशन डीलरों के साथ बैठक की, जिसमें उन्हें किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया। रजिस्ट्री न होने पर किसानों को सम्मन निधि का...

।फार्मर रजिस्ट्री का प्रतिशत बढ़ाने के लिए राशन डीलरों की जवाब देही तय की गयी है। उपजिलाधिकारी फतेहाबाद अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को राशन डीलरों के साथ एक बैठक की तहसील सभागार कक्ष की गई है । जिसमें राशन डीलरों को बताया गया है कि वह अपने माध्यम से गांव-गांव जाकर किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री के बारे में जानकारी दें और उन्हें नजदीकी सीएचसी केंद्र पर ले जाकर उनका फॉर्मर रजिस्ट्री कराऐ तथा किसानों को बताएं कि यदि उनकी फार्मर रजिस्ट्री नहीं होगी तो आगे आने वाली समय में किसान सम्मन निधि का पैसा भी रूक सकता है इसलिए किसान ज्यादा से ज्यादा संख्या में सीएचसी केंद्रों पर पहुंचकर अपना आधार कार्ड व मोबाइल ले जाकर आवेदन करें।जिससे किसान को परेशानी का सामना न करना पड़े तथा उप जिलाधिकारी ने बताया कि जो राशन डीलर इसमें रुचि नहीं लगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी क्योंकि यह किसाने की प्राथमिकता का काम है उपजिलाधिकारी ने बताया कि किसान स्वयं भी किसी भी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड तथा मोबाइल ले जाए जिससे आधार कार्ड जुड़ा हुआ है और जन सेवा केंद्र पर फार्मर रजिस्ट्री के लिए आवेदन करें और तुरंत ही काम को वहां पूरा कराए। बैठक में तहसीलदार फतेहाबाद आशीष त्रिपाठी,नायब तहसीलदार बब्लेश कुमार, प्रमोद कुमार, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद प्रमोद कुशवाहा पूर्ति निरीक्षक फतेहाबाद पुष्प कान्त ,खण्ड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा आदि उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।