आयकर में लेखा अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन
आयकर कर्मचारी अवकाश के दौरान आगरा कार्यालय में प्रदर्शन किया, कर्मचारियों ने नए अधिकारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया।
आयकर के आगरा कार्यालय में चल रहे क्रमिक आंदोलन के तीसरे दिन बुधवार को भोजन अवकाश में प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अजीत मिश्र और सचिव संतोष केसरी के नेतृत्व में आयकर कर्मचारी महासंघ, आगरा रीजन के सदस्यों ने नारेबाजी की। प्रदर्शन किया। आगरा कार्यालय के अलावा मथुरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर में भी प्रदर्शन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आगरा कार्यालय में आने वाले मथुरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर आदि के वित्तीय बिलों के भुगतान के लिए सीबीडीटी ने क्षेत्रीय लेखा कार्यालय, आगरा को अधिकृत किया है।
आरोप लगाया कि जब से नए अधिकारी की पदस्थापना क्षेत्रीय लेखा अधिकारी के रूप में आगरा में हुई है तब ही से कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। बिलों का भुगतान करने में अनर्गल तरीके से आपत्ति लगाई जा रही हैं। भुगतान को अनुचित तरीके से लंबित किया जा रहा है।
इस व्यवहार से आयकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। मांग की गई है उनका तबादला आगरा से बाहर कर दिया जाए। प्रर्दशन में सतेन्द्र राठौर, यतीन्द्र पाण्डेय, रविन्द्र सिंह, श्योराज सिंह मीना, घूरे लाल, दिलीप गुप्ता, प्रदीप सिंह रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।