ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराफिरोजाबाद में दबिश को गए दरोगा और सिपाही को बंधक बनाया

फिरोजाबाद में दबिश को गए दरोगा और सिपाही को बंधक बनाया

नारखी क्षेत्र में दबिश देने के लिए गई पुलिस के साथ अभद्रता कर दी। दरोगा और एक सिपाही को लोगों ने बंधक बना लिया। इसके बाद भागकर एक चौकी पर पहुंचे दो सिपाहियों ने मदद मांगी तब जाकर चौकी पुलिस ने उनको...

फिरोजाबाद में दबिश को गए दरोगा और सिपाही को बंधक बनाया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराWed, 01 Apr 2020 01:47 PM
ऐप पर पढ़ें

नारखी क्षेत्र में दबिश देने के लिए गई पुलिस के साथ अभद्रता कर दी। दरोगा और एक सिपाही को लोगों ने बंधक बना लिया। इसके बाद भागकर एक चौकी पर पहुंचे दो सिपाहियों ने मदद मांगी तब जाकर चौकी पुलिस ने उनको छुड़ाया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

थाना नारखी के पाने गढ़ी का मामला है। सूचना मिली थी कि गांव में हरपाल बघेल पुत्र छत्रपाल सिंह के यहां पर नकली नोटों का कारोबार होता है। इसके यहां पर एक रिश्तेदार भी आया हुआ है। पुलिस ने सूचना पर दबिश दी। दरोगा अखिलेश दीक्षित के साथ में तीन सिपाही भी पहुंच गए।

गांव में पहुंची पुलिस ने हरपाल के घर पर दबिश दी। इसके बाद गांव के लोगों को सूचना मिली तो पुलिस को बंधक बना लिया। किसी तरह दो सिपाहियों ने भागकर जान बचाई और रिजावली चौकी पर पहुंच गए। चौकी पर पुलिस से मदद मांगी।

चौकी पुलिस ने पहुंचकर निकलवाया

रिजावली चौकी प्रभारी मुकेश कुमार फोर्स के साथ पाने गढ़ी पहुंचे और रात में ही दरोगा अखिलेश और सिपाही को निकालकर लाए। इसके बाद आरोपियों की घेराबंदी की और तीन को पकड़कर थाना नारखी लेकर आए। बुधवार को इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सीओ ने पहुंचकर ली जानकारी

सीओ टूंडला अजय चौहान ने थाना नारखी पहुंचकर बुधवार की सुबह पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने दरोगा और पकड़े गए आरोपियों से बातचीत की। उनका कहना है कि पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें