ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराआगरा में टप्पेबाजों ने मंडी इंस्पेक्टर की गाड़ी से बैग उड़ाया

आगरा में टप्पेबाजों ने मंडी इंस्पेक्टर की गाड़ी से बैग उड़ाया

टप्पेबाजों ने टेढ़ी बगिया (एत्मादुद्दौला) चौराहे के पास सोमवार की शाम मंडी इंस्पेक्टर की गाड़ी से बैग पार कर दिया। बैग में 1.17 लाख रुपये और 49 हजार रुपये के चेक रखे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना को...

आगरा में टप्पेबाजों ने मंडी इंस्पेक्टर की गाड़ी से बैग उड़ाया
हिन्दुस्तान टीम,आगराTue, 13 Jun 2017 01:16 AM
ऐप पर पढ़ें

टप्पेबाजों ने टेढ़ी बगिया (एत्मादुद्दौला) चौराहे के पास सोमवार की शाम मंडी इंस्पेक्टर की गाड़ी से बैग पार कर दिया। बैग में 1.17 लाख रुपये और 49 हजार रुपये के चेक रखे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है। जबकि इस अंदाज में पहले भी कई वारदातें हो चुकी हैं। घटना शाम साढ़े सात बजे की है। ट्रांसयमुना कालोनी निवासी मंडी इंस्पेक्टर कोमल सिंह कार से अपने घर लौट रहे थे। टेढ़ी बगिया के पास जाम लगा था। उनकी कार भी एक जगह रुक गई। पीड़ित के अनुसार इसी दौरान दो युवक पैदल कार के पास आए। एक युवक ने आगे तथा दूसरे ने पीछे का शीशा खटखटाया। उन्हें लगा पता नहीं क्या हुआ। भीड़ में कार का पहिया तो किसी से नहीं टकरा गया। उन्होंने एकाएक शीशा खोला। कार में पॉवर विंडो है। बटन से आगे और पीछे के शीशे खुल गए। युवक ने पीछे सीट पर रखा बैग उठाया और दौड़ लगा दी। वह चीखते ही रह गए। भीड़ में कार छोड़कर भागते तो और भंयकर जाम लग जाता। जल्दी से कार सड़क किनारे खड़ी की। पुलिस को फोन किया। पुलिस पहुंची मगर किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। घटना को संदिग्ध बताकर पीड़ित का ब्लड प्रेशर और बढ़ा दिया। -क्या करें क्या न करें -कोई कार के पास आकर यह बोले के आपके पैसे गिर गए हैं तो गाड़ी से बाहर नहीं निकलें। -कोई शीशा खटखटाए तो सिर्फ ड्राइविंग सीट का शीशा खोलें। पूछे क्या बात है। -ऑयल टपक रहा है। गाड़ी पंचर है। कोई यह बोले तो अचानक गाड़ी से नहीं उतरें। -गाड़ी से उतरें तो पहले सेंट्रल लॉक कर दें। -कैश का बैग सीट के ऊपर नहीं सीट के नीचे छिपाकर रखें। -लैपटॉप, बैग गाड़ी में छोड़कर बाहर नहीं निकलें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें