ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरादोषियों पर करें कार्रवाई नहीं तो घुटनों के बल करेंगे प्रदर्शन

दोषियों पर करें कार्रवाई नहीं तो घुटनों के बल करेंगे प्रदर्शन

किसानों ने इनररिंग रोड घोटाले में भ्रष्टाचारी अफसरों के नाम खोलने की मांग...

दोषियों पर करें कार्रवाई नहीं तो घुटनों के बल करेंगे प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,आगराMon, 27 Jul 2020 05:54 PM
ऐप पर पढ़ें

आगरा। मुख्य संवाददाता

इनररिंग रोड घोटाले में फंसे अधिकारियों के नाम उजागर करने और कार्रवाई की मांग को लेकर किसानों ने एसीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि इनररिंग और लैंड पार्सल के लिए भूमि अधिग्रहण में जनप्रतिनिधियों और तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारियों ने भ्रष्टाचार किया है। लेकिन जांच के बाद भी नाम नहीं खोले गए हैं।

किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने बताया कि घोटाले में संलिप्त दोषियों को सजा दिलाने के लिए पहले लगातार दस दिनों तक जिला अस्पताल में आमरण अनशन किया था। तब शासन और प्रशासन के आश्वासन पर अनशन तोड़ा था। उसके बाद किसानों की समस्याओं का आज तक कोई निस्तारण नहीं हो सका है। किसान नेता सोमबीर यादव ने कहा कि घोटाले में फंसे लोगों को जेल नहीं भेजा गया तो किसान कमिश्नर कार्यालय में घुटनों के बल चलकर प्रदर्शन करेंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में लाखन सिंह त्यागी, मनोज शर्मा, चौधरी रामवीर सिंह, दाताराम तोमर, राजेन्द्र सिंह तोमर, प्रदीप शर्मा, लक्ष्मी नारायण बघेल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें