Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराHoly Court King St Andrews School Dominators and Gayatri Champs became winners

होली कोर्ट किंग, सेंट एंड्रूज स्कूल, डॉमिनेटर्स एंड गायत्री चैंप्स बने विजेता

डिफीट एंड विन बास्केटबॉल थ्री ऑन थ्री बास्केटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। होली पब्लिक जूनियर कॉलेज में खेली गई प्रतियोगिता में अंतिम दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 5 Aug 2024 04:00 PM
share Share

डिफीट एंड विन बास्केटबॉल थ्री ऑन थ्री बास्केटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। होली पब्लिक जूनियर कॉलेज में खेली गई प्रतियोगिता में अंतिम दिन फाइनल मैचों में होली कोर्ट किंग, सेंट एंड्रूज स्कूल, डॉमिनेटर्स एंड गायत्री चैंप्स ने जीत दर्ज कर विजेता ट्राफी अपने नाम की।

आयोजन सचिव कुलदीप सिंह ने बताया कि सीनियर पुरुष वर्ग के फाइनल में होली कोर्ट किंग ने थ्राइव स्पोर्ट्स अकादमी को कड़े संघर्ष में 18-17 से हराकर जीत दर्ज की। सीनियर बालिका वर्ग के फाइनल में डॉमिनेटर्स ने होली पब्लिक स्कूल को हराकर विजेता ट्राफी अपने नाम की।

अंडर-16 बालक वर्ग में सेंट एन्ड्रूज स्कूल की टीम ने गायत्री किंग्स को 16-13 से हराकर विजेता ट्राफी अपने नाम की। अंडर-16 बालिका वर्ग में गायत्री चैंप्स ने सेंट फिडल्स को कड़े संघर्ष में 15-13 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

मुख्य अतिथि आरबीएस कॉलेज के स्पोर्ट्स हेड डीके सिंह व विशिष्ट अतिथि रोहित शर्मा ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। निर्णायक दीपक कुशवाह, आशीष वर्मा थे। संचालन उमेश साहू ने किया। इस दौरान वंश, अनुज, अभिषेक, अवधेश, मुकुल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें