सिपाही परीक्षा में 35 प्रतिशत से अधिक अनुपस्थित
शनिवार को सिपाही पद की पहली पाली की परीक्षा हाईटेक सुरक्षा के बीच शुरू हुई। आगरा में 27 परीक्षा केंद्रों पर 11760 अभ्यर्थियों में से 7701 उपस्थित रहे। त्रिस्तरीय चेकिंग और एआई की मदद से चेहरों का...
हाईटेक सुरक्षा के बीच शनिवार को सिपाही पद के लिए पहली पाली की परीक्षा शुरू हुई। पहली पाली में आगरा में 27 परीक्षा केंद्रों पर करीब 11760 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। पहली पाली में 7701 अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे। शेष अभ्यर्थी अनुपस्थित हैं। सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक पहली पाली की परीक्षा है। सुबह आठ बजे से परीक्षाओं के बाहर लाइन लगना शुरू हो गई थी। निर्देश के बावजूद बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मोबाइल, पेसिंल बॉक्स, धूप का चश्मा, घड़ी आदि पहनकर आए। कई महिला अभ्यर्थी कुंडल और अंगूठी पहने थीं। त्रिस्तरीय चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षा कक्ष में भी एआई की मदद से चेहरों का मिलान हुआ। प्रवेश से पहले सभी प्रतिबंधित वस्तुओं को रखवा लिया गया। पुरुष अभ्यर्थियों से बेल्ट तक उतरवाई गई। जूते उतरवाकर चेकिंग की गई। परीक्षा शुरू होते ही कंट्रोल रूम पर बैठे पुलिस कर्मियों की नजरें स्क्रीन पर टिक गईं। 840 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जगह-जगह चेकिंग कराई जा रही है। करीब 540 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा के नोडल अधिकारी डीसीपी हेड क्वार्टर सैयद अली अब्बास ने बताया कि पहली पाली में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।