
कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संगोष्ठी
संक्षेप: Agra News - सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरुकता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य को सुधारना और सही जीवनशैली से अवगत कराना था। डाक्टरों ने...
सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा में कर्मचारियों एवं कार्यसेवकों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरुकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना और उन्हें सही जीवन शैली से परिचित कराना था। विद्यालय के फादर इग्नेशियस मिरांडा ने सभी का स्वागत व सम्मान पौधे देकर किया। डा.वरूण अग्रवाल, डा.अनिल ठकवानी और डा. हेमंत गोयल ने कहा कि आज की व्यस्तम जीवन शैली में स्वच्छ रहकर, सही पोषण युक्त आहार खाकर और रोग का उपचार सही समय से कराकर डाक्टर से परामर्श लेकर सभी मुश्किलों से समय रहते बचा जा सकता हैं।

इसके लिए शरीर और वातावरण साफ रखें। मानसिक स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखकर प्रसन्न रहें। सभी चिकित्सकों को स्मृति चिह्न देकर प्रधानाचार्य फादर डा.ऑल्विन पिन्टो ने सम्मान किया तथा धन्यवाद दिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




