ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराकासगंज शहर के आधा दर्जन प्राइवेट स्पताल इमरजेंसी सेवाएं शुरू

कासगंज शहर के आधा दर्जन प्राइवेट स्पताल इमरजेंसी सेवाएं शुरू

शहर क्षेत्र के छह निजी अस्पताल जिला प्रशासन के निर्देश पर आकस्मिक सेवाएं देने लगे हैं। दरअसल संक्रमण की रोकथाम को लेकर इन अस्पतालों के संचालकों को इन्फेक्शन प्रीवेंशन प्रशिक्षण दिया गया...

कासगंज शहर के आधा दर्जन प्राइवेट स्पताल इमरजेंसी सेवाएं शुरू
हिन्दुस्तान टीम,आगराMon, 11 May 2020 06:03 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर क्षेत्र के छह निजी अस्पताल जिला प्रशासन के निर्देश पर आकस्मिक सेवाएं देने लगे हैं। दरअसल संक्रमण की रोकथाम को लेकर इन अस्पतालों के संचालकों को इन्फेक्शन प्रीवेंशन प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर चिकित्सकों ने अस्पताल पर इमरजेंसी सेवाएं शुरू कर दी हैं। अस्पतालों पर सेनेटाइज, सामाजिक दूरी, फेसकवर आदि का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश मरीज व तीमारदारों को दिए गए हैं।

कोरोना महामारी को लेकर बंद किए गए निजी अस्पतालों को सरकार द्वारा राहत दी जाने लगी है। आपातकालीन व आकस्मिक सेवाएं देने के लिए जनपद स्तर पर अस्पतालों का चयन किया गया है। शासन के निर्देश पर चयनित किए गए अस्पताल संचालकों को इंफेक्शन प्रीवेंशन प्रशिक्षण दिया गया है। इन संचालकों को अस्पतालों पर गंभीर मरीजों को आपातकालीन स्थिति में इलाज के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद अस्पताल संचालकों ने क्लीनिकों को चालू कर दिया है। अस्पतालों पर संचालकों ने मरीजों व उनके तीमारदारों को सेनेटाइज की व्यवस्था की है। अस्पताल में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सेनेटाइज कराया जा रहा है, फेसकवर के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है और सामाजिक दूरी का भी पालन कराया जा रहा है।

इन अस्पतालों को दी गई अनुमति

-कलावती हॉस्पीटल।

-मिशन अस्पताल।

-जय नर्सिंग होम।

-जेएन हॉस्पीटल।

-नीलम हॉस्पीटल।

-गोविल डायग्नोस्टिक सेंटर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें