ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराविवि के संस्थानों में पहुंचे अतिथि शिक्षक शुक्रवार से पढ़ाएंगे

विवि के संस्थानों में पहुंचे अतिथि शिक्षक शुक्रवार से पढ़ाएंगे

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों में आखिर अतिथि शिक्षक पहुंच गए। पूरा सत्र गुजरने के बाद विश्वविद्यालय ने अतिथि शिक्षकों के पत्र...

विवि के संस्थानों में पहुंचे अतिथि शिक्षक शुक्रवार से पढ़ाएंगे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराThu, 01 Jun 2023 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों में आखिर अतिथि शिक्षक पहुंच गए। पूरा सत्र गुजरने के बाद विश्वविद्यालय ने अतिथि शिक्षकों के पत्र जारी कर दिए। गुरुवार को विभिन्न संस्थानों के लिए चयनित किए गए अतिथि शिक्षकों को पढ़ाई कराने के लिए आदेश जारी हो गए।

विवि के विभिन्न आवासीय संस्थानों में कई विषयों की पढ़ाई बिना शिक्षकों के हो रही थी। विवि ने सत्र 2022-23 के लिए संस्थानों को शिक्षक ही नहीं दिए थे। एक सेमेस्टर तक बिना शिक्षकों के पढ़ाई कराने के बाद फरवरी में आखिर शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया शुरू की गयी। उसके बाद से शिक्षकों को भेजने की प्रक्रिया विवि के सिस्टम में उलझ गयी। लंबी जद्दोजहद के बाद पिछले महीने हुई कार्य परिषद में शिक्षकों के चयन पर मुहर लगी। उसके बाद फिर से कार्य परिषद के मिनट्स जारी ना होने से नियुक्ति पत्र फंस गए। मगर गुरुवार को विवि ने अतिथि शिक्षकों के पत्र जारी कर दिए। इसके बाद शुक्रवार से शिक्षक विश्वविद्यालय के विभिन्न आवासीय संस्थानों में शिक्षण कार्य शुरू कर देंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।