भगवान अनंत और दानवीर भामाशाह के जय-जयकार से गूंजा वातावरण
Agra News - शहर में अनंत चतुदर्शी पर भगवान अनंत और दानवीर भामाशाह की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। धार्मिक और देश भक्ति की झांकियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वतंत्र...

शहर में अनंत चतुदर्शी पर भगवान अनंत और दानवीर भामाशाह का शोभा यात्रा वैश्य समाज द्वारा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में दर्जन भर से अधिक धार्मिक और देश भक्ति की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। भगवान अनंत और दानवीर भामाशाह की जय-जयकार से वातावरण गुंजायमान हुआ। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शहर में श्रीभामाशाह जयंत महोत्सव समिति के तत्वावधान में निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि राजेंद्र महाजन, एवं दिनेश चंद्र गुप्ता तथा समाज बंधुओं ने भगवान अनंत और भामाशाह की आरती उतारकर किया गया। भामाशाह भवन से शुरू हुई शोभायात्रा का शहर भर में भ्रमण कराया गया।
जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भगवान की आरती उतारी। यात्रा भ्रमण के बाद भामाशाह भवसन में अतिथियों व वैश्यम समाज के लोगों का स्वागत कार्यक्रम किया गया। डॉ. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता हिना, दीपक गुप्ता सर्राफ, विवेक गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अजय प्रकाश गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता, राकेश गुप्ता एडवोकेट, अमन गुप्ता, अनिकेत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




