Government Youth Entrepreneurship Scheme Grants and Loans for Educated Youth युवा उद्यमी विकास योजना में मिलेगा पांच लाख का ऋण, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsGovernment Youth Entrepreneurship Scheme Grants and Loans for Educated Youth

युवा उद्यमी विकास योजना में मिलेगा पांच लाख का ऋण

Agra News - सरकार युवा उद्यमी विकास योजना के तहत शिक्षित-प्रशिक्षित युवाओं को बैंक से ऋण उपलब्ध कराएगी। पांच लाख रुपये तक की परियोजनाओं पर अनुदान मिलेगा। सामान्य वर्ग के लिए 15%, पिछड़ा वर्ग के लिए 12.50% और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 29 Dec 2024 12:13 AM
share Share
Follow Us on
युवा उद्यमी विकास योजना में मिलेगा पांच लाख का ऋण

युवा उद्यमी विकास योजना में सरकार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षित-प्रशिक्षित युवाओं को बैंक से अनुदान पर ऋण उपलब्ध कराएगी। उद्यम लगाने वालों को पांच लाख रूपये तक परियोजनाओं पर अनुदान मिलेगा। इससे अधिक की परियोजना पर उद्यम लगाने पर आवेदक को स्वंय से व्यवस्था करनी पड़ेगी। पांच लाख रुपये पर सरकार त्रैमासिक ब्याज का उपादान चार वर्ष तक देगी। परियोजना लागत में उद्यमी का अंश सामान्य वर्ग के लिए 15 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 12.50 प्रतिशत, अनुसूचित जाति व दिव्यांगजनों के लिए अंशदान 10 प्रतिशत होगा। चार वर्ष के अंदर मूलधन जमा करने पर सरकार ऋण की धनराशि 7.50 लाख रुपये होगी और इसकी 50 प्रतिशत ब्याज सरकार तीन वर्ष तक देगी। उपायुक्त उद्योग चंद्रभान ने बताया कि इच्छुक आवेदक विभाग की वेवसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। विभाग ने आवेदन के लिए साइट खोल दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।