श्री गिर्राज जी सेवा मंडल की तरफ से सोमवार को छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन किया गया। दिनभर के आयोजन में सैकड़ों परिवार शामिल हुए। शुरुआत दुग्ध परिक्रमा से की गई। गोवर्धन तलहटी स्थित श्री शरणानंद आश्रम, बड़ी परिक्रमा मार्ग पर सभी सदस्यों ने सात कोस की परिक्रमा लगाई।
गोविन्दाभिषेक कार्यक्रम का शुभारंभ काष्णि गुरु सुमेधानंद महाराज, हरिओम महाराज, कपिल नागर, नितेश अग्रवाल ने किया। गिर्राज जी महाराज का श्रंगार द्वारिकाधीश मंदिर के शरद मुखिया ने किया। भंडारे की व्यवस्था नीरज अग्रवाल, अजय सिंघल, पवन अग्रवाल ने संभाली। साधु सेवा पुनीत अग्रवाल, देवकी नन्दन, विकास जैन, विशाल अग्रवाल आदि ने की। शाम को भजन संध्या आयोजित की गई। कार्यक्रम का समापन शयन आरती के साथ हुआ।