ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरापालीवाल पार्क में विलायती बबूल देखकर दुखी हुई छात्राएं

पालीवाल पार्क में विलायती बबूल देखकर दुखी हुई छात्राएं

उडयन शालिनी फेलोशिप कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों की 45 छात्राओं ने पालीवाल पार्क का भ्रमण...

पालीवाल पार्क में विलायती बबूल देखकर दुखी हुई छात्राएं
हिन्दुस्तान टीम,आगराSun, 28 May 2023 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

उडयन शालिनी फेलोशिप कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों की 45 छात्राओं ने पालीवाल पार्क का भ्रमण किया। छात्राओं ने अर्जुन के वृक्ष, नीम, बकायन, खजूर, हींस की झाड़ी में तितलियों के लार्वा को भी देखा और समझा कि किस प्रकार स्थानीय वृक्ष तितलियों के लिए जरूरी हैं। जो विशेष वृक्ष या झाड़ी पर ही अण्डे देती हैं क्योंकि उनके केटरपिलर उसी वृक्ष या झाड़ी के पत्तों को ही खाता है।

श्रीकृष्ण भगवान के प्रिय वृक्ष कदम्ब और राधा जी केवरना, दतरंगा, अंजीर, शहतूत, खिरनी वृक्ष तमाल को देखकर भी सभी छात्राएं गदगद हुईं। अधिवक्ता केसी जैन के द्वारा बताये जाने पर वे विलायती बबूल के पेड़ों को देखकर समझ सके कि किस प्रकार वे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है और अन्य प्रजातियों को नहीं पनपने दे रहा है। मउ, छलेसर, कीठम, ताज नेचर वॉक आदि वनों को इस आक्रामक प्रजाति ने पूरी तरह से घेर लिया है। यह सब जानकर अनेक छात्राऐं दुःखी हुईं और जंगलों को इस विदेशी प्रजाति के आक्रामक वृक्षों से मुक्त कराने की बात को आगे बढाने के लिए कहा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें