
प्रतिभा से किया प्रथम पूज्य को नमन
संक्षेप: Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में किया गया प्रतियोगिताओं का आयोजन -गृह विज्ञान संस्थान के
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में गणेश उत्सव का आयोजन किया गया। रविवार को खंदारी परिसर स्थित गृहविज्ञान छात्रावास में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पोस्टर एवं मूर्ति निर्माण प्रतियोगिता तथा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने अपनी कला और सांस्कृतिक प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम को यादगार बना दिया। पोस्टर एवं मूर्ति निर्माण प्रतियोगिता में अपूर्वा, अवंशिका, तमन्ना, ज्योति वर्मा और श्रेष्ठा ने रचनात्मकता का सुंदर परिचय दिया। वहीं नृत्य प्रतियोगिता में गुलशन, दीपिका, उर्वशी, मानवी और श्रेष्ठा ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर प्रो. अर्चना सिंह ने ने छात्राओं की सक्रिय भागीदारी और आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि सामूहिकता और सौहार्द की भावना भी विकसित करते हैं।

डॉ. कविता विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




