ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराकांच कारोबारी पर हमला करने में चार गिरफ्तार

कांच कारोबारी पर हमला करने में चार गिरफ्तार

13 अगस्त 2019 की रात्रि को थाना उत्तर क्षेत्र विभव नगर निवासी पवन जैन को लूटने के उद्देश्य से तमंचा से जान से मारने की नीयत से फायर कर व सिर में तमंचा की बट मार घायल अज्ञात बदमाशों ने कर दिया था। इस...

कांच कारोबारी पर हमला करने में चार गिरफ्तार
फिरोजाबाद,हिन्दुस्तान संवादFri, 16 Aug 2019 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

13 अगस्त 2019 की रात्रि को थाना उत्तर क्षेत्र विभव नगर निवासी पवन जैन को लूटने के उद्देश्य से तमंचा से जान से मारने की नीयत से फायर कर व सिर में तमंचा की बट मार घायल अज्ञात बदमाशों ने कर दिया था। इस संबंध में थाना उत्तर में मामला दर्ज कराया गया था।
पुलिस लाइन सभागार में वार्ता के दौरान उक्त जानकारी देते हुये एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि उक्त घटना के सफल अनावरण के लिये उनके द्वारा एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण व सीओ सिटी इन्दुप्रभा के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष थाना उत्तर व एसओजी टीम की टीम गठित की गयी।
जब घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखी तो पता चला हमलावरों में एक अभियुक्त पर पवन जैन द्वारा आत्मरक्षा में चलायी गयी गोलियां उसके पैर में लगी वह लड़खड़ा कर चल रहा था। जिसको लेकर जब गोपनीय रूप से टीमें गठित कर फिरोजाबाद के अस्पतालों व नर्सिंग होमों में गुप्त रूप से सर्चिंग की गयी तो थाना दक्षिण क्षेत्र एनएचटू स्थित आरबीएस पुष्पा देवी हास्पीटल में अभियुक्त कान्हा उर्फ नीरज इलाज कराता मिला। जिसको लेकर उक्त नर्सिंग होम द्वारा पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी थी।
घटना को लेकर जब अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को कारित करना स्वीकार किया। इसके बाद थाना उत्तर पुलिस द्वारा मुल्जिम को गिरफ्तार कर बेहतर उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया कि अभियुक्त द्वारा बताया गया कि पवन जैन को लेकर सूचना उसके साथी सोनू को भूरा पुत्र राकेश ठाकुर द्वारा दी गयी थी कितने बजे आना जाना होता है। बताया कि सोनू जैन ने विनीत सैनी को बताया। विनीत सैनी ने उसके व दो अन्य व्यक्तियों संग मिलकर घटना को अंजाम दिया गया।
इस घटना में कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें कान्हा उर्फ नीरज पुत्र बुद्धसैन निवासी सत्यनगर टापा कला थाना उत्तर, भूरा पुत्र राकेश ठाकुर निवासी गढ़ी छिपी थाना मटसैना हाल निवासी बिहारी नगर थाना उत्तर, सोनू उर्फ संजीव पुत्र रामनरायन बढ़ई निवासी बिहारी नगर थाना उत्तर, विनीत सैनी पुत्र रमेश चंद्र सैनी निवासी धनुआ खेड़ा थाना जसवंत नगर जिला इटावा हाल निवासी हिमायंूपुर हंसवाहिनी स्कूल के सामने थाना दक्षिण बताया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी उत्तर व उनकी पुलिस टीम के साथ एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह व उनकी पुलिस टीम शामिल रही। बरामदगी में विनीत सैनी से एक तमंचा 315 बोर नाजायज और सोनू उर्फ संजीव से एक मोटरसाइकिल स्पलेंडर बरामद हुयी। वार्ता के दौरान एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, सीओ सिटी श्रीमती इंदुप्रभा जी भी मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें