सरसों के तेल के दो नमूने जांच को भेजे
Agra News - खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने नवरात्रि के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए सोरों और सहावर में सरसों के तेल के नमूने भरे हैं। नमूनों की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।...

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सोरों व सहावर में स्थित दुकानों से सरसों के तेल के नमूने भरकर जांच को भेजे हैं। राजकीय प्रयोगशाला से नमूनों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। शारदीय नवरात्रि में लोगों को मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए नमूने भरे हैं। रविवार को सहायक आयुक्त खाद्य आनंद कुमार देव ने बताया कि नवरात्रि के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए सहावर के गांव जमालपुर में भगवान दास व सोरों में गंगा ट्रेडर्स के यहां से सरसों के तेल के नूमने भरे हैं। इससे पूर्व टीम ने जिले के कोल्ड स्टोर का भी निरीक्षण किया।
हालांकि इस निरीक्षण में सबकुछ ठीक मिला है। उन्होंने खाद्य पदार्थों के विक्रेताओं से कहा कि किसी भी स्थिति में मिलावटी व रखे हुए मावा की बिक्री नहीं करें। खराब मावा आम जनमानस के लिए हानिकारक हो सकता है। मिष्ठान विक्रेताओं के यहां मिलवटी खाद्य पदार्थ या फिर दूषित खाद्य पदार्थ मिलने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी व अनिल कुमार गंगावार भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




