Flood Conditions Worsen in Patiali Villages Due to Heavy Rain and Rising Ganges Water Level बाढ़ व बारिश से पटियाली के गांवों में जनजीवन हुआ प्रभावित, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsFlood Conditions Worsen in Patiali Villages Due to Heavy Rain and Rising Ganges Water Level

बाढ़ व बारिश से पटियाली के गांवों में जनजीवन हुआ प्रभावित

Agra News - पटियाली के बाढ़ प्रभावित गांवों में बारिश और गंगा के जल स्तर में वृद्धि से स्थिति बदतर हो गई है। नरौरा बैराज से पानी छोड़े जाने के खतरे के बीच, गांवों में जलभराव बढ़ रहा है। घरों में खाना बनाने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 1 Sep 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
बाढ़ व बारिश से पटियाली के गांवों में जनजीवन हुआ प्रभावित

पटियाली के बाढ़ प्रभावित गांवों में बाढ़ व बारिश से हालात बदतर हो रहे हैं। नरौरा बैराज से सोमवार की सुबह एक लाख 45 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा के जलस्तर में और वृद्धि हुई है। लगातार 16 घंटे बारिश की वजह से बाढ़ प्रभावित गांवों के आबादी क्षेत्रा में जलभराव और बढ़ गया है। बाढ़ का पानी गांवों की गलियों व सड़कों पर बह रहा है। सोमवार की शाम तक लगतार बारिश के बाद पटियाली के बाढ़ प्रभावित गांव राजेपुर कुर्रा, मूजखेड़ा, नगला जयिकशन, नगला दुर्जन, नगला दीपी समेत दो दर्जन गांवों चारों ओर व आबादी क्षेत्रों में जलभराव बढ़ रहा है।

ग्रामीणों के घरों व पशुओं के बांधने के घेर में पानी भर गया है। बाढ़ प्रभावित गांवों चारों ओर पानी भरा होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गईं हैं। घरों में खाना बनाने, पशुओं को बांधने की जगह नहीं बची है। खाना पकाने के लिए ईंधन का इंतजाम करने के लिए लोग कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। पशुपालक पशुओं को जलभराव के बीच बांधने के लिए मजबूर हैं। राजेपुर कुर्रा के रहने वाले केपी सिंह ने कहा कि बारिश के बाद बाढ़ प्रभावित गांवों में हालात और बदतर हुए हैं। ग्रामीणों के पास जलभराव के बीच मोटर वोट ही आवागमन का साधन रह गई है। इन गांवों में रोजमर्रा की बस्तुएं भी एकत्र करने में दिनभर परेशान रह रहे हैं। बिजनौर बैराज पर पानी का दबाव बढ़ने व लगातार बारिश के चलते इन गांवों की मुसीबतें फिलहाल कम होती नहीं दिख रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।