ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरानिर्माण में खामियां, एई को प्रतिकूल प्रविष्ट

निर्माण में खामियां, एई को प्रतिकूल प्रविष्ट

सोरों-सहावर मार्ग पर निर्माणाधीन महामाया पालीटेक्निक में खामियां मिलने पर फैक्सपेड के सहायक अभियंता को कमिश्नर ने प्रतिकूल प्रविष्ट दी है। पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य को शिक्षण कार्य में खामियां...

निर्माण में खामियां, एई को प्रतिकूल प्रविष्ट
हिन्दुस्तान टीम,आगराFri, 24 Jan 2020 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

सोरों-सहावर मार्ग पर निर्माणाधीन महामाया पालीटेक्निक में खामियां मिलने पर फैक्सपेड के सहायक अभियंता को कमिश्नर ने प्रतिकूल प्रविष्ट दी है। पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य को शिक्षण कार्य में खामियां मिलने में कार्रवाई के लिए शासन को लिखे जाने के निर्देश दिए हैं। पालीटेक्निक में बच्चे को 385 पंजीकृत हैं लेकिन कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान मात्र छह विद्यार्थी ही मिले। जिनकी भी उपस्थित रजिस्टर में दर्ज नहीं मिली।

शुक्रवार को कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी महामाया पालीटेक्निक का निरीक्षण करने पहंुचे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान खामियां मिलीं। फैक्सपेड के सहायक अभियंता हाकिम सिंह को निर्माण में खामियां मिलने पर प्रतिकूल प्रविष्ट के निर्देश दिए। पालीटेक्निक तक जाने वाले मार्ग के निर्माण, प्लेग्राउंड को समतल कराने, छात्रावास में बिजली, पेयजल सुविधा, सुरक्षा, फर्नीचर व खिड़कियां शीघ्र लगवाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण पूर करके शीघ्र पूरा करें। भवन के हैंडओवर के समय गहन जांच कराएं। निर्माणाधीन स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्रिकेट का मैदान बनाने व अन्य खेलों को आयोजन के लिए मैदान बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट, स्वीमिंग पुल के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने की बात कही है।

बाक्स

कमिश्नर ने की विकास व कानून व्यवस्था की समीक्षा

कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि महिला अपराधों पर नियंत्रण रखें। चौकीदारों को सक्रिय करें। डार्क एरिया चिन्हित करें। ई रिक्शा व थ्री व्हीलर के लिए पार्किंग बनाएं। अवैध खनन माफिायों पर कार्रवाई करें। भू माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करें। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि कासगंज में कान्हा गोशाला के लिए प्रस्ताव शासन को भेजें। गोशालाओं में पशुओं को ठंड से बचाएं। आयुष्मान कार्ड बनवाने में शीघ्रता करें। गरीबों को गैस कनेक्शन दिलवाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें