Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsFire Breaks Out in Nagla Ajit Village 44 000 Rupees and Belongings Destroyed

आग से 44 हजार रुपये की नकदी समेत अन्य सामान जला

Agra News - पटियाली क्षेत्र के नगला अजीत गांव में रविवार रात एक घर में आग लग गई। दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन 44 हजार रुपये व अन्य सामान जलकर राख हो गए। आग की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने नुकसान का आंकलन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 2 Dec 2024 11:12 PM
share Share
Follow Us on

पटियाली क्षेत्र के गांव नगला अजीत में रविवार की देर रात अज्ञात कारण से एक घर में आग लग गई। जानकारी पर पहुंची दमकल ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर घर में रखी 44 हजार रुपये व अन्य सामान जलकर राख हो गया। जानकारी पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी है। परिजनों के मुताबिक नगला अजीत गांव निवासी श्रीकृष्ण के घर में में रात करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते, आग की लपटें तेज होने लगीं। जिससे घर में मौजूद सदस्यों में चीख पुकार शुरू हो गई। आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी भी पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। करीब आधा घंटे मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सोमवार की सुबह क्षेत्रीय लेखपाल अंकित शर्मा ने गांव पहुंचकर आग से हुई क्षति का आंकलन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें