आग से 44 हजार रुपये की नकदी समेत अन्य सामान जला
Agra News - पटियाली क्षेत्र के नगला अजीत गांव में रविवार रात एक घर में आग लग गई। दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन 44 हजार रुपये व अन्य सामान जलकर राख हो गए। आग की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने नुकसान का आंकलन...
पटियाली क्षेत्र के गांव नगला अजीत में रविवार की देर रात अज्ञात कारण से एक घर में आग लग गई। जानकारी पर पहुंची दमकल ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर घर में रखी 44 हजार रुपये व अन्य सामान जलकर राख हो गया। जानकारी पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी है। परिजनों के मुताबिक नगला अजीत गांव निवासी श्रीकृष्ण के घर में में रात करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते, आग की लपटें तेज होने लगीं। जिससे घर में मौजूद सदस्यों में चीख पुकार शुरू हो गई। आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी भी पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। करीब आधा घंटे मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सोमवार की सुबह क्षेत्रीय लेखपाल अंकित शर्मा ने गांव पहुंचकर आग से हुई क्षति का आंकलन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।