किसानों को वितरित किए गेहूं बुबाई के सात यंत्र
Agra News - विश्व प्रकृति निधि भारत और सिंचाई विभाग द्वारा मोहनपुर राजवाहा में किसानों को कृषि प्रशिक्षण दिया गया। मंगलवार को सरावल पंचायत भवन में किसानों को गेहूं बुबाई के यंत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में...

बी की फसल की बुवाई के समय विश्व प्रकृति निधि भारत एवं सिंचाई विभाग के द्वारा मोहनपुर राजवाहा में चलाए जा रहे कार्यक्रम जल उपभोक्ता समिति के कृषि प्रशिक्षण दिया है। मंगलवार को सरावल के पंचायत भवन में किसानों को गेहूं बुबाई के यंत्र वितरित किए गए। सिंचाई विभाग के डीआरओ दिनेश चंद्र एवं परवेज आलम ने सात किसानों को यंत्र दिए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जल उपभोक्ता समिति के पदाधिकारी मोहनपुर राजवाह के अलावा विश्व प्रकृति निधि भारत के सीनियर कोऑर्डिनेटर राजेश बाजपेई, सीनियर परियोजना अधिकारी हिमांशु शर्मा, सिंचाई विभाग के डीआरओ दिनेश चंद्र शर्मा, जिलेदार परवेज आलम, धर्मेंद्र बघेल, योगेंद्र यादव, उमेश कुमार, विकास मौर्य एवं किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।