जमीन वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं, आंदोलन की चेतावनी
Agra News - रायपुर और रहनकलां मौजा के किसानों ने 2009 में अधिग्रहित जमीन की वापसी को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। किसान नेताओं ने कहा कि एडीए ने 14 वर्ष पूर्व जमीन अधिग्रहण किया था, लेकिन अब तक कोई मुआवजा नहीं...
वर्ष 2009 में रायपुर व रहनकलां मौजा की एडीए द्वारा अधिग्रहण की जमीन वापसी को लेकर किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। शनिवार को किसान कपूर चंद्र की अध्यक्षता में हुई पत्रकार वार्ता में किसान नेता प्रदीप शर्मा ने कहा कि 14 वर्ष पूर्व आगरा विकास प्राधिकरण ने रायपुर व रहनकलां मौजा के एक दर्जन से अधिक गांवों में जमीन अधिग्रहण किया था। इसका आज तक किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है। मुआवजा दिए बगैर अधिकारियों ने किसानों के नाम राजस्व अभिलेखों से काट कर एडीए के नाम दर्ज कर दिए है। किसान नत्थू सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से किसान मुआवजे की आस में हैं। किसान नेता अंशुमन सिंह और पवन समाधियां ने कहा कि सरकार किसानों की जमीन वापस कर उनके नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज करें। अगर मांग नहीं मानी तो किसान संयुक्त मोर्चा जल्द ही बड़ा आंदोलन करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।