Extreme Heat in District Temperatures Cross 42 C Surge in Patients भीषण गर्मी ने छुड़ाए पसीने, पारा 43 डिग्री पहुंचा, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsExtreme Heat in District Temperatures Cross 42 C Surge in Patients

भीषण गर्मी ने छुड़ाए पसीने, पारा 43 डिग्री पहुंचा

Agra News - जनपद में मई माह के दूसरे सप्ताह में तापमान 42 डिग्री को पार कर गया है। गर्मी की वजह से लोग परेशान हैं और अस्पतालों में रोगियों की संख्या बढ़ गई है। चिकित्सक मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय भी बता रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 16 May 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी ने छुड़ाए पसीने, पारा 43 डिग्री पहुंचा

जनपद में मई माह के दूसरे सप्ताह में ही तापमान 42 डिग्री को पार कर गया है। इसकी वजह से लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है। दिनभर तन बदन को झुलसा देने वाली गर्मी की वजह से लोग परेशान दिखाई दिए। गर्मी के साथ ही अस्पतालों में भी रोगियों की संख्या बढ़ गई है। चिकित्सक मरीजों को उपचार के साथ ही बीमारियों से बचाव के उपाय भी बता रहे हैं। जनपद में गुरुवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहा। तापमान अधिक रहने की वजह से भीषण गर्मी ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया।

दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा सा दिखाई दिया। हर कोई घर से बाहर निकलने के लिए सूरज के ढलने का इंतजार करते दिखाई दिया और घर में ही रहकर गर्मी से बचाव के जतन किए। चिकित्सकों की मानें तो गर्मी की वजह से मौसमी बीमारियां भी चपेट में ले रही हैं। गुरुवार को जिला अस्पताल की ओपीडी 1249 रही। यहां बुखार के 188, सांस के 211, डायरिया के 46 रोगी रहे। चिकित्सकों ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा उपलब्ध कराई और गर्मी के मौसम में बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।