ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराकार्य परिषद ने भी बीएएमएस छात्रों को दी राहत

कार्य परिषद ने भी बीएएमएस छात्रों को दी राहत

-डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय कार्य परिषद की हुई बैठक आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय...

कार्य परिषद ने भी बीएएमएस छात्रों को दी राहत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराMon, 25 Sep 2023 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

-डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय कार्य परिषद की हुई बैठक

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएएमएस छात्रों को कार्य परिषद ने भी राहत दे दी है। परीक्षा समिति के फैसले पर सोमवार को हुई कार्य परिषद ने मुहर लगा दी। इसके बाद बीएएमएस की परीक्षा का रास्ता साफ हो गया।

बता दें कि विश्वविद्यालय में परीक्षा समिति ने बीएएमएस छात्रों की परीक्षा कराने का फैसला लिया था। परीक्षा समिति ने ईडी से हुए पत्राचार में मिले जवाब के आधार पर परीक्षा कराने का फैसला लिया था। क्योंकि ईडी ने विवि को नियमावली के अनुसार बीएएमएस कराने के लिए कहा गया था। रविवार को हुई परीक्षा समिति के बाद सोमवार को कार्य परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. आशु रानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। इसमें तय किया गया कि जांच में आए छात्रों को संबंधित पेपर में यूएफएम माना जाएगा। ऐसे में छात्रों को यूएफएम के नियमों के तहत संबंधित पेपर की परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। अन्य छात्रों की परीक्षा पूर्व विवि पूर्व की भांति की कराएगा। बैठक में प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार, वित्त अधिकारी सुदर्शन, प्रो. पीके सिंह, प्रो. संजय चौधरी, प्रो. बीपी सिंह, प्रो. रनवीर सिंह, डॉ. रंजीत भारती और डॉ. एसके जैन मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े