ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराकासगंज में मेगा अभियान में 25 हजार टीके लगने से उत्साह

कासगंज में मेगा अभियान में 25 हजार टीके लगने से उत्साह

जिले में मंगलवार को कोविड टीकाकरण के लिए एक दिवसीय महाअभियान चलाया गया। इस अभियान में 21 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया...

कासगंज में मेगा अभियान में 25 हजार टीके लगने से उत्साह
हिन्दुस्तान टीम,आगराTue, 03 Aug 2021 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में मंगलवार को कोविड टीकाकरण के लिए एक दिवसीय महाअभियान चलाया गया। इस अभियान में 21 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जबकि लक्ष्य से अधिक 25 हजार लोगों को पूरे जिले में टीक लगाये गये। इसके लिए कुल 150 केंद्र बनाए गए। जनपद में स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन के अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसपी सिंह ने बताया कि टीकाकरण के लिए सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व कलस्टर गांव में सत्र आयोजित किए गए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अंजुश कुमार ने बताया कि जिले में 21 हजार टीकाकरण लक्ष्य रखा गया। जिसमें 25 हजार 36 लोगों को टीका लगाये गये। 45 वर्ष से ऊपर 6587 लोगों को पहली डोज 999 लोगों को दूसरी डोज लगी। 18 वर्ष से अधिक उम्र के 17450 लोगों को टीके की पहली डोज लगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें