जाने के बाद भी देख सकेंगी इनकी आंखें
शहर में नेत्रदान को लेकर लोग लगातार सजग हो रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को 75 वर्षीय राजाबाबू के निधन के बाद उनका नेत्रदान कराया...

शहर में नेत्रदान को लेकर लोग लगातार सजग हो रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को 75 वर्षीय राजाबाबू के निधन के बाद उनका नेत्रदान कराया गया। गढ़ी भदौरिया निवासी राजा बाबू गोयल का आकस्मिक स्वर्गवास हो गया।
भारत विकास परिषद संकल्प शाखा के अध्यक्ष टीटू गोयल की प्रेरणा से राज कुमार जैन से नेत्रदान कराने हेतु संपर्क किया। नेत्र विभाग एसएन मेडिकल कालेज से टीम को नेत्रदान हेतु भेजने का आग्रह किया। नेत्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. हिमांशु यादव और कॉर्निया इंचार्ज डॉ शेफाली मजूमदार के निर्देशन में नेत्र विभाग के डॉक्टर और ग्रीफ काउंसलर दीपक के सहयोग से नेत्रदान संपन्न हुआ। शीघ्र ही दोनों कॉर्निया दो नेत्रहीनों को प्रदान कर दी जाएंगी।
