ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराअंग्रेजी पढ़ाने से पहले इंग्लिश स्पीकिंग सीखेंगे गुरुजी

अंग्रेजी पढ़ाने से पहले इंग्लिश स्पीकिंग सीखेंगे गुरुजी

अंग्रेजी माध्यम से चलने वाले प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक पूरी तैयारी के साथ पहुंचेंगे। अंग्रेजी पढ़ाने के लिए जहां अंग्रेजी में माहिर शिक्षकों का चयन किया जाएगा। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग उन्हें...

अंग्रेजी पढ़ाने से पहले इंग्लिश स्पीकिंग सीखेंगे गुरुजी
हिन्दुस्तान टीम,आगराMon, 08 Jan 2018 11:46 AM
ऐप पर पढ़ें

अंग्रेजी माध्यम से चलने वाले प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक पूरी तैयारी के साथ पहुंचेंगे। अंग्रेजी पढ़ाने के लिए जहां अंग्रेजी में माहिर शिक्षकों का चयन किया जाएगा। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग उन्हें इंग्लिश स्पीकिंग का ज्ञान भी दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों को इंस्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज ट्रेनिंग प्रशिक्षण देगा। जनपद में नए सत्र से 80 प्राइमरी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम से चलाया जाएगा। हर ब्लॉक में पांच-पांच स्कूल अंग्रेजी माध्यम से चलेंगे। इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों का चयन परिषदीय स्कूलों से ही किया जाएगा। शिक्षकों के ज्ञान को परखने के के लिए जहां परीक्षा का आयोजन होगा। वहीं चयन प्रक्रिया को पूरा करने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि शिक्षकों को इंग्लिश शिक्षण के साथ इंग्लिश स्पीकिंग भी सिखायी जाएगी। इसके साथ ही छात्रों को आसानी से अंग्रेजी बोलना कैसे सिखाया इसका भी ज्ञान शिक्षकों को दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता के अनुसार अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ाने के लिए चयनित हुए शिक्षकों को एससीईआरटी के दो संस्थान प्रशिक्षण देंगे। इसमें इंस्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज ट्रेनिंग और स्टेट एजुकेशन इंस्टीट्यूट शामिल हैं। दोनों संस्थानों के विशेषज्ञ चयनित शिक्षकों को जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें