महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए किया प्रेरित
महिलाओं को स्वरोजगार और व्यवसाय के प्रति जागरूक करने के लिए ‘दिशा परियोजना’ के तहत जनूथा गांव में तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यक्रम ‘हुमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया’ संस्था द्वारा संचालित...
महिलाओं को स्वरोजगार और व्यवसाय के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ‘दिशा परियोजना के तहत गांव जनूथा की महिलाओं को तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह परियोजना ‘हुमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया समाजसेवी संस्था द्वारा यस फाउंडेशन की सहायता से संचालित की जा रही है। दिशा परियोजना की क्षेत्रीय अधिकारी उर्मिला किंकर ने बताया कि महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रारंभ करवाना है, ताकि आज के समय में महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। अपने परिवार और समाज के विकास में सहयोग कर सकें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक विनोद और अमित ने बताया कि कार्यक्रम में सरकारी योजनों के में भी जानकारी दी गयी। महिलाओं ने बताया कि समाजसेवी संस्था व दिशा परियोजना की ट्रेनिंग उनके लिए लाभदायक रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं रहीं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।